
अफगानिस्तान में हिंसा की आग के पीछे पाकिस्तान की भूमिका UN में हुई बेनकाब
ABP News
सुरक्षा परिषद की बैठक में चीन बोला कि ताकत के दम पर अफगानिस्तान में कोई सरकार नहीं बनाई जानी चाहिए. हालांकि चीन ने मौजूदा हालात की तोहमत अमेरिका के अपने सैनिक अफगानिस्तान से हटाने के फैसला के सिर डाली
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में तालिबान के अत्याचारों के साथ आतंकवाद को पाकिस्तान की मदद भी बेनकाब हुई. अफगानिस्तान ने जहां तालिबान के पीछे पाकिस्तान की भूमिका को उजागर किया. वहीं इस आपात बैठक की अगुवाई कर रहे भारत ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों की जवाबदेही तय होना जरूरी है. सुरक्षा परिषद सदस्यों ने एक सुर में अफगानिस्तान में मानवीय संकट बन रही हिंसा को रोकने के लिए संघर्षविराम पर जोर दिया. सुरक्षा परिषद की इस अहम बैठक की अध्यक्षता कर रहे भारतीय राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति के लिए जरूरी है कि आतंकी पनाहगाहें खत्म की जाएं. साथ ही आतंकियों को रसद पहुंचाने वाली रसद लाइनों को खत्म कर आतंकवाद के हर स्वरूप के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की जरूरत है. भारत ने आग्रह किया कि सुरक्षा परिषद हालात की समीक्षा के बाद अफगानिस्तान में व्यापक शांति के लिए तत्काल संघर्ष विराम के उपायों पर कदम उठाए.More Related News