
अफगानिस्तान में हालात सामान्य नहीं, तालिबानी सरकार ने खुलने के कुछ घंटों बाद फिर से बंद कराए लड़कियों के स्कूल
ABP News
पिछले साल अगस्त में तालिबान द्वारा सत्ता हथियाने के बाद पहली बार स्कूल लौट रहे छात्राओं की आंखों में आंसू थे. संयुक्त राष्ट्र के दूत डेबोरा लियोन ने स्कूलों को बंद करने की रिपोर्ट को लेकर चिंता जताई.
अफगानिस्तान में एक बार फिर से लड़कियों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने अफगान लड़कियों के स्कूलों को फिर से खोलने के कुछ घंटे बाद बंद करने का आदेश दिया. तालिबान ने अफगानिस्तान में लड़कियों के माध्यमिक स्कूलों को फिर से खोलने के कुछ ही घंटों बाद बुधवार को बंद करने का आदेश दिया. अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. कट्टरपंथी इस्लामी समूह की ओर से लड़कियों की शिक्षा पर सोच को लेकर भ्रम टूट गया है. काफी दिनों के बाद स्कूल खुलने पर ऐसा लग रहा था कि लड़कियों की शिक्षा को लेकर तालिबान सोच बदल रहा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से अफगानिस्तान के तालिबान शासकों से लड़कियों को स्कूल लौटने की इजाजत देने का लगातार अनुरोध किया जाता रहा है.
अफगानिस्तान में फिर से लड़कियों के स्कूल बंद