अफगानिस्तान में हलचल का असर आपकी जेब पर, तालिबान के आते ही मंहगे हुए ड्राई फ्रूट्स
Zee News
अफगानिस्तान-तालिबान क्राइसिस (Afghanistan Taliban Crisis) का असर भारत में ड्राई फ्रूट्स बाजार पर पड़ने लगा है. भारत के बाजार में ड्राई फ्रूट्स के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे का असर भारत में ड्राई फ्रूट्स के बाजार पर पड़ना शुरू हो गया है. काजू, किशमिश, अंजीर और बादाम की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते कुछ समय में ही बादाम की कीमत में 100 से 150 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हो चुकी है. जबकि मुनक्का की कीमत में भी 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही मुनक्का, अंजीर और किशमिश की कमी बनी हुई है जिसकी वजह रेट बढ़ रहे हैं. ड्रई फ्रूट्स की कीमत बढ़ने का प्रमुख कारण है अफगानिस्तान से माल की सप्लाई रुक जाना. पिछले एक महीने से काबुल से भारत के बाजारों नें सामान नहीं आ रहा है. इसके कारण बाजार में बदाम गिरी, मुनक्का, अंजीर और किशमिश की कमी बनी हुई है. इस कारण आने वाले दिनों में ड्राई फ्रूट्स और महंगे हो सकते हैं. दुकानदार पुराने माल को ही अब तक बाजार में बेच रहे हैं लेकिन अब के त्योहार में मांग बढ़ गई है. अगले सप्ताह राखी का त्यौहार है ऐसे में मेवों की और किल्लत हो सकती है.More Related News