
अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय आज ही 'विशेष फ्लाइट' से लौट आएं : भारत
NDTV India
अफगानिस्तान से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक- तालिबान और अफगानी सेना के बीच लड़ाई शहर के बेहद पास तक पहुंच गई है. तालिबान ने अहम शहरों पर कब्ज़ा किया है, हालांकि अफगानी सेनाएं उन्हें टक्कर दे रही हैं, लेकिन एहतियातन भारत सरकार की ओर से ये निर्देश दिए गए हैं.
भारत ने अब अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ से अपने सभी नागरिकों को निकालने का फैसला किया है. यहां भारत के कॉन्स्यूलेट ने ट्वीट कर कहा है कि एक विशेष उड़ान आज शाम वहां से दिल्ली के लिए निकलेगी. मज़ार- ए-शरीफ और इसके आसपास जो भी भारतीय नागरिक हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो इस फ्लाइट से अफगानिस्तान से निकल जाएं. जो भी यहां से निकलना चाहते हैं वो फौरन अपना पूरा नाम, पासपोर्ट नंबर, उसके एक्सपायर करने की तारीख सब कंसुलेट के नंबर पर वॉट्सऐप कर दें.More Related News