
अफगानिस्तान में भय और दहशत का माहौल, तालिबान ने राष्ट्रपति भवन पर भी किया कब्जा
NDTV India
आतंकी संगठन के सामने सरकार के इतनी जल्दी हार मान जाने के बाद आतंकवादी समूह ने रविवार रात को राष्ट्रपति भवन (Presidential palace) को कब्जे में ले लिया.
राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) के देश छोड़ने के बाद तालिबान (Taliban) ने सोमवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) पर नियंत्रण कर लिया. आतंकी संगठन के सामने सरकार के इतनी जल्दी हार मान जाने के बाद आतंकवादी समूह ने रविवार रात को राष्ट्रपति भवन (Presidential palace) को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद से राजधानी में भय और दहशत का माहौल है. हजारों लोग सोमवार को तालिबान के कट्टर शासन से डरे हुए थे और काबुल (Kabul) से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे रहे. जिसके कारण एयरपोर्ट पर भारी भीड़ नजर आई.More Related News