अफगानिस्तान में पुलिस ऑफिसर रही महिला ने सुनाई आपबीती, कहा- तलिबान कभी नहीं बदल सकता
ABP News
वो कहती हैं कि 'भारत में महिला पुलिस ऑफिसर को देख कर मुझे रोना आता है. मैं सोचती हूं एक दिन मैं भी ऐसे ही थी. अब वहां कभी महिला को हक नहीं मिलेगा. '
नई दिल्ली: मुस्कान भारत में यूं तो पिछले सात सालों से रह रही हैं लेकिन अपने राष्ट्र को टूटता -बिखरता देख अपने आंसू रोक नहीं पाती हैं. इसलिए भी क्योंकि उनका पूरा परिवार अब भी काबुल में मौजूद है और भाई अफगान की फौज में तालिबानियों से लड़ने की हर संभव कोशिश कर रहा है. वो बताती हैं कि दो वर्षों तक अफगान में पुलिस अफसर रहीं हैं लेकिन अब अफगान में फिर कोई महिला पुलिस अफसर भविष्य में होगी इसकी संभावना ना के बराबर है. वो कहती हैं कि "भारत में महिला पुलिस ऑफिसर को देख कर मुझे रोना आता है. मैं सोचती हूं एक दिन मैं भी ऐसे ही थी. अब वहां कभी महिला को हक नहीं मिलेगा. "More Related News