अफगानिस्तान में तालिबान पर हमला, बंदूकधारियों ने 2 लड़ाकों समेत चार का किया मर्डर
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अब वहां दोनों आतंकी संगठनों में आपसी लड़ाई तेज हो गई है. वहां पर हमलावरों ने तालिबान के 2 लड़ाकों समेत 4 लोग मार दिए हैं.
जलालाबाद, अफगानिस्तान: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अब वहां दोनों आतंकी संगठनों में आपसी लड़ाई तेज हो गई है. शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने दो तालिबानियों और दो आम नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी.
तालिबान (Taliban) की ओर से नियुक्त किए गए नंगरहार प्रांत के सांस्कृतिक अधिकारी मोहम्मद हनीफ ने शनिवार को यह जानकारी दी. हनीफ ने कहा कि इस हमले में मरने वाले दो आम नागरिकों की पहचान सईद मारूफ सादत और उसके रिश्तेदार शरीफ सादत के रूप में हुई है. इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं.
More Related News