अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे पर इमरान खान ने कहा- उन्होंने गुलामी की जंजीर तोड़ दी
ABP News
Afghanistan News: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उन्होंने गुलामी की जंजीरें तोड़ दी.
Afghanistan News: अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो गया है. काबुल में अफरातफरी की स्थिति है. इस बीच आज एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तालिबान का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने गुलामी की जंजीरें तोड़ी है. इस्लामाबाद में सिंगल नेशनल करीकुलम (Single National Curriculum) की लॉन्चिंग के मौके पर इमरान खान ने कहा, ''जब आप अंग्रेजी मीडियम से एजुकेशन लेते हैं. अंग्रेजी मीडियम हायर एजुकेशन के लिए बहुत जरूरी है. लेकिन बदकिस्मती से जो हमारा सिस्टम विकसित हुआ है. अंग्रेजी जुबान नहीं सीखते हायर एजुकेशन के लिए. हम पूरा कल्चर ले लेते हैं. ये सबसे बड़ा नुकसान है. क्योंकि जब आप किसी का कल्चर ले लेते हैं. तो आप यह कह रहे होते हैं कि ये कल्चर हमारे से ज्यादा ऊंचा है. आप कल्चर के गुलाम बन जाते हैं.''More Related News