![अफगानिस्तान में तालिबान की हिंसा जारी, महिलाओं और बच्चों के मरने की संख्या में बढ़ोतरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/e5a60ca3d068877975368faca1d8af36_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अफगानिस्तान में तालिबान की हिंसा जारी, महिलाओं और बच्चों के मरने की संख्या में बढ़ोतरी
ABP News
हाल के समय में तालिबान ने अफगानिस्तान के काफी भूभाग पर कब्जा कर लिया है. इसके अलावा उसने कई पड़ोसी देशों के साथ लगते बॉर्डर पर भी अपना प्रभुत्व कायम कर लिया है.
Afghanistan News: अफगानिस्तान में 2021 के पहले छह महीने में किसी और साल के पहले छह महीने की तुलना में ज्यादा संख्या में महिलाएं एवं बच्चे मारे गए और जख्मी हुए. यह जानकारी सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में दी गई. संयुक्त राष्ट्र ने 2009 से व्यवस्थागत रूप से संख्या का रिकॉर्ड रखना शुरू किया था. रिपोर्ट के मुताबिक युद्धग्रस्त देश में साल के पहले छह महीने में अफगानिस्तान में हिंसा के दौरान मारे गए और जख्मी हुए नागरिकों की संख्या में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि देबोरा लायन ने कहा, ‘‘मैं तालिबान और अफगानिस्तान के नेताओं से आग्रह करती हूं कि संघर्ष की भयावहता और नागरिकों पर पड़ने वाले इसके खतरनाक असर पर ध्यान दें.’’ लायन ने रिपोर्ट के साथ जारी बयान में कहा, ‘‘रिपोर्ट स्पष्ट चेतावनी देती है कि अगर हिंसा पर लगाम नहीं कसी गई तो इस साल काफी संख्या में अफगान नागरिक मारे जाएंगे और जख्मी होंगे.’’More Related News