अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार के प्रमुख चेहरे...
NDTV India
पिछले महीने अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होने के बाद मंगलवार को तालिबान (Taliban) ने अपनी नई सरकार के लिए प्रमुख पदों की घोषणा कर दी. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Mohammed Hassan Akhund) को नई सरकार का नेता बनाया गया है जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध सूची में रखा हुआ है.
पिछले महीने अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होने के बाद मंगलवार को तालिबान (Taliban) ने अपनी नई सरकार के लिए प्रमुख पदों की घोषणा कर दी. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Mohammed Hassan Akhund) को नई सरकार का नेता बनाया गया है जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध सूची में रखा हुआ है. वहीं तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर (Abdul Ghani Baradar) उनके डिप्टी होंगे. तालिबान के आंतरिक कामकाज और नेतृत्व लंबे समय से गोपनीय रहे हैं - तब भी जब उन्होंने 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान पर शासन किया था. हालांकि अभी भी कई कैबिनेट पदों की घोषणा बाकी है. लेकिन जिन नामों की घोषणा हो चुकी है, आखिर वो हैं कौन..More Related News