
अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता आते ही भारत से लगी सीमा पर चीन और पाकिस्तान ने बदले अपने कमांडर्स
ABP News
जिस दिन चीन ने भारत से सटी एलएसी सीमा पर वेस्टर्न थियेटर कमान के अपने कमांडर का तबादला किाय तो पाकिस्तान ने भी एलओसी पर अपने कमांडर को बदल दिया.
नई दिल्लीः अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालते ही चीन और पाकिस्तान, दोनों ने ही भारत से सटी सीमा पर अपने अपने कमांडर्स को बदल दिया है. चीन की पीएलए आर्मी ने वेस्टर्न थियेटर कमान (डब्लूटीसी) के नए कमांडर को नियुक्त किया है. पिछले एक साल में डब्लूटीसी के चार कमांडर बदले जा चुके हैं. वहीं, पाकिस्तान ने भी एलओसी की जिम्मेदारी निभाने वाली रावलपिंडी कोर के कमांडर को बदल दिया है. जानकारी के मुताबिक, चीन ने अपने पांच ने कमांडर्स को प्रमोशन देते हुए जनरल की रैंक प्रदान की. खुद चीन के राष्ट्रपति, शी जिनपिंग इन जनरर्ल्स के पदोन्निति समारोह के दौरान मौजूद थे. लेकिन इन पांच जनरल में सबसे ज्यादा चौकान्ने वाला नाम था जनरल वांग हाईजियांग, जिन्हें पीएलए आर्मी की वेस्टर्न थियेटर कमान (डब्लूटीसी) का कमांडर नियुक्त किया गया है. डब्लूटीसी ही चीन के शिनजियांग और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के साथ-साथ भारत से सटी लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल (एलएसी) की जिम्मेदारी निभाती है.More Related News