
अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे पर हेमा मालिनी ने जताई चिंता, शेयर की काबुल से जुड़ी शूटिंग की यादें
ABP News
हेमा मालिनी ने अफगानिस्तान के हालातों पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि पूरे विश्व के देशों को अफगानिस्तान की मदद करने के लिए एक साथ आना चाहिए. उन्होंने काबुल से जुड़ी यादों को भी शेयर किया है.
अफगानिस्तान में चल रहे राजनैतिक गतिरोध पर पुरी दुनिया की नजर है. अफगानिस्तान की ऐसी स्थिति को देखकर भारत जैसा उसका दोस्त भी हैरान है. बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जताई है. वह टीवी पर काबुल की तस्वीरों और वीडियो देखकर पर विचलित हो गई हैं. काबुल के ये हालात देखकर उन्हें साल 1974 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'धर्मात्मा' की याद आ रही है. इस फिल्म का सॉन्ग 'क्या खूब लगती हो' को काबुल में ही शूट किया गया था. इसमें फिरोज खान भी थी. फिरोज खान पहले एक्टर-प्रोड्यूसर थे, जो सिनेमा के इतिहास में पहली बार बॉलीवुड को काबुल लेकर गए थे. धर्मात्मा' पहली हिंदी फिल्म भी थी जिसमें अफगानिस्तान की पारंपरिक लड़ाई को दिखाया गया था.More Related News