![अफगानिस्तान में जन्मी अर्शी खान बोलीं- मैं परेशान हूं तालिबान ने जो किया अच्छा नहीं किया...](https://i.ndtvimg.com/i/2017-12/arshi-khan-650_650x400_71514050442.jpg)
अफगानिस्तान में जन्मी अर्शी खान बोलीं- मैं परेशान हूं तालिबान ने जो किया अच्छा नहीं किया...
NDTV India
अर्शी खान ने बताया कि वह अपने वहां रह रहे दूर के रिश्तेदारों के लिए परेशान हैं और तालिबान ने जो किया वह अच्छा नहीं किया है.
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है. तालिबानियों के कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अफगानिस्तान के लोग किसी भी तरह से देश को छोड़ना चाहते हैं. इस बीच एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम अर्शी खान ने भी अफगानिस्तान के हालात को लेकर बात की है. एनडीटीवी से खास बातचीत में अर्शी खान ने बताया कि वह अपने वहां रह रहे दूर के रिश्तेदारों के लिए परेशान हैं और तालिबान ने जो किया वह अच्छा नहीं किया है. आइए जानते हैं अर्शी खान से उनका अफगानिस्तान कनेक्शन और मौजूदा हालात पर उनकी रायMore Related News