
अफगानिस्तान में छात्राओं के लिए फिर से बंद हुए स्कूल, मलाला ने तालिबान को लेकर कही ये बात
ABP News
पाकिस्तान की नोबेल पुरस्कार विजेता और महिला अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने ट्वीट कर कहा कि तालिबान ने अपना वादा नहीं निभाया.
अफगानिस्तान में छात्राएं तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद आज पहली बार स्कूल पहुंची थीं, हालांकि उन्हें अपनी कक्षाओं में एंट्री नहीं मिली. अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को आए सात महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और अब जाकर लड़कियों के लिए फिर से सेकेंडरी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था, जो कि कुछ ही घंटों में ये आदेश वापस ले लिया गया.
तालिबान सरकार के फैसले वापस लेने के बाद राजधानी काबुल में लड़कियां मायूस होकर और आंखों में आंसू लिए स्कूलों से वापस लौट गईं. इसे लेकर पाकिस्तान की नोबेल पुरस्कार विजेता और महिला अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने ट्वीट कर कहा कि तालिबान ने अपना वादा नहीं निभाया.
More Related News