अफगानिस्तान में क्रिकेटर्स के परिवार हैं सुरक्षित, लेकिन वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर लगा सवालिया निशान
ABP News
तालिबान के महिला विरोधी होने की कीमत अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम को चुकानी पड़ सकती है. आईसीसी के नियम की वजह से अब वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का खेलना बेहद मुश्किल है.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही देश में क्रिकेट का भविष्य खतरे में पड़ गया है. अफगानिस्तान क्रिकेटर्स के लिए हालांकि एक राहत भरी सामने आई है. अफगानिस्तान में मौजूद क्रिकेटर्स का परिवार अभी तक पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन अफगानिस्तान की टीम का टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना तय नहीं है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों के परिवार को लेकर अपडेट जारी किया गया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शेनवारी ने खिलाड़ियों के परिवार के पूरी तरह से सुरक्षित होने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ''अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के परिवार को तालिबान से कोई खतरा नहीं है. सभी खिलाड़ियों के परिवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.''More Related News