अफगानिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारे से तालिबान ने हटाया निशान साहिब, भारत सरकार ने की कड़ी आलोचना
ABP News
सोशल मीडिया पर लगातार किए जा रहे ट्वीट में तस्वीरों में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि निशान साहिब को पकतिया प्रांत के चमकनी इलाके में गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से उतार दिया गया है.
पूर्वी अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत के चमकानी इलाके के एक गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से तालिबान ने सिखों के पवित्र ध्वज निशान साहिब को उतरवा दिया है. सोशल मीडिया पर लगातार किए जा रहे ट्वीट में तस्वीरों में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि निशान साहिब को पकतिया प्रांत के चमकनी इलाके में गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से उतार दिया गया है. इधर, भारत सरकार ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है. समाचार एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार ने कहा- हमने निशान साहिब को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स देखी है. सरकार ने कहा कि हम इस घटना की कड़ी आलोचना करते हैं और भारत ऐसा मानता है कि अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए जहां पर महिलाओं और बच्चों समेत सभी वर्गों के हित सुरक्षित रह पाए.More Related News