अफगानिस्तान में उथल-पुथल के बीच ओवैसी ने की तालिबान से बातचीत की वकालत, बोले - पता नहीं, मोदी सरकार की नीति क्या है...?
NDTV India
अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 2013 की शुरुआत में, मैंने सरकार को हमारे सामरिक हितों को सुरक्षित करने के लिए तालिबान के साथ राजनयिक चैनल खोलने की सलाह दी थी. लेकिन किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. अब सरकार क्या करेगी?
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अफगानिस्तान पर नीति को लेकर सरकार को घेरा है. ओवैसी ने साल 2013 में संसद में दिए अपने एक भाषण का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने भारत के सामरिक हितों को सुरक्षित रखने के लिए तालिबान से संवाद स्थापित करने की वकालत की है.More Related News