
अफगानिस्तान में अमेरिका भेज रहा है तीन हजार सैनिक, लड़ाई में नहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन में लेंगे हिस्सा
NDTV India
अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बयान दिया है कि अगले 24 से 48 घंटे में क़रीब 3000 सैनिक अस्थायी तौर पर काबुल भेजे जा रहे हैं. ये किसी लड़ाई में हिस्सा नहीं लेंगे बल्कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजे जा रहे हैं. हमला होने पर ही जवाबी कार्रवाई करेंगे.
अमेरिका अफगानिस्तान में अस्थायी तौर पर करीब 3000 सैनिकों को भेज रहा है. ये किसी लड़ाई में हिस्सा नहीं लेंगे बल्कि ये काबुल से अमेरिकी राजनयिकों और उसके सहयोगियों को सुरक्षित बाहर निकालने के मकसद से किया जा रहा है. ये काबुल के करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात होंगे. अमेरिका में काबुल के अपने दूतावास में राजनयिकों की तादाद और घटाने का फैसला किया है. अमेरिका दूतावास बंद नहीं कर रहा. दूतावास काम करता रहेगा.अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बयान दिया है कि अगले 24 से 48 घंटे में क़रीब 3000 सैनिक अस्थायी तौर पर काबुल भेजे जा रहे हैं. ये किसी लड़ाई में हिस्सा नहीं लेंगे बल्कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजे जा रहे हैं. हमला होने पर ही जवाबी कार्रवाई करेंगे. 650 सैनिक पहले से वहां हैं. 600 सैनिक यूके भी भेज रहा है ताकि उसके नागरिक भी सुरक्षित निकल सकें. कनाडा भी अपने राजनयिकों को निकालने के लिए स्पेशल फ़ोर्स की तैनाती कर रहा.More Related News