
अफगानिस्तान मामले पर पीएम मोदी बुलाएंगे सवर्दलीय बैठक, विपक्ष को दी जाएगी जानकारी
ABP News
अफगानिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवर्दलीय बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये जानकारी दी है.
अफगानिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवर्दलीय बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये जानकारी दी है. हालांकि अभी तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है. दरअसल, विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान में काफी निवेश कर रखा है. ऐसे में जब तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा होने जा रहा है तो भारत सरकार की क्या रणनीति होने वाली है. इन्हीं सब सवालों का जवाब देने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाएगी.More Related News