
अफगानिस्तान मसले पर बैठक के लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का चीन दौरा, चीनी समकक्ष से हुई मुलाकात
ABP News
चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) और रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव ( Sergei Lavrov) के बीच पूर्वी चीनी प्रांत अनहुई में मुलाकात हुई. चीन अफगानिस्तान पर बैठक की मेजबानी कर रहा है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अफगानिस्तान के मुद्दे पर बैठक के लिए चीन दौरे पर हैं. अफगानिस्तान के मसले पर चीन में बैठक हो रही है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से पूर्वी चीनी प्रांत अनहुई में मुलाकात की. जहां चीन अफगानिस्तान पर बैठक की मेजबानी कर रहा है. स्टेट ब्रॉडकास्टर सीजीटीएन ने ये जानकारी दी. रिपोर्ट में उनकी बैठक के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई. सर्गेई लावरोव वांग यी द्वारा आयोजित वार्ता के लिए पहले चीन पहुंचे हैं जिसमें अफगानिस्तान के सत्तारूढ़ तालिबान के साथ-साथ पाकिस्तान, ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के प्रतिनिधियों को शामिल करने के लिए निर्धारित किया गया.
रूस के विदेश मंत्री चीन पहुंचे