
अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीरीज पर पड़ी तालिबान की मार, पीसीबी ने उठाया यह कदम
ABP News
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चयन पर रोक लगा दी है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की वजह से सीरीज को लेकर स्थिति साफ नहीं है.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश में क्रिकेट के भविष्य पर सवालिया निशान लगा हुआ है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अगले महीने श्रीलंका में खेली जाने वाली सीरीज पर अब तलवार लटकती नज़र आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिये टीम की घोषणा और लाहौर में शनिवार से शुरू होने वाले अभ्यास शिविर पर रोक लगा दी है. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्तारूढ होने के बाद अफगानिस्तान पिछले दो दशक में सबसे बदतर संकट से गुजर रहा है. पीसीबी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सीरीज की पुष्टि मिलने का इंतजार कर रहा है. सीरीज तीन सितंबर से श्रीलंका में खेली जानी है. एसीबी की ओर से श्रीलंका बोर्ड सीरीज की मेजबानी कर रहा है.More Related News