अफगानिस्तान पर UNSC की आपात बैठक, भारत और अमेरिका ने क्या कहा?
The Quint
Taliban In Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान के राज पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हालात पर चर्चा करने के लिए इमरजेंसी बैठक की. UNSC held an emergency meeting on Afghanistan, after Taliban captured the country.
अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanistan) के राज पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने हालात पर चर्चा करने के लिए इमरजेंसी बैठक की. बैठक में अफगानिस्तान के प्रतिनिधि गुलाम एम इसाकजई ने कहा कि तालिबान अपने वादों का सम्मान नहीं कर रहा है और स्थानीय लोग डर में जी रहे हैं. इसाकजई ने कहा, "मैं उन लाखों अफगान लड़कियों और महिलाओं की बात कर रहा हूं, जो स्कूल जाने और सामाजिक जीवन में भाग लेने की अपनी आजादी खोने वाली हैं."UNSC में अफगानिस्तान के प्रतिनिधि, गुलाम एम इसाकजई ने कहा, "आज मैं अफगानिस्तान के लाखों लोगों की ओर से बोल रहा हूं. मैं उन लाखों अफगान लड़कियों और महिलाओं की बात कर रहा हूं, जो स्कूल जाने और राजनीतिक-आर्थिक और सामाजिक जीवन में भाग लेने की अपनी आजादी खोने वाली हैं. तालिबान, दोहा और दूसरे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने बयानों में किए गए वादों और प्रतिबद्धताओं का सम्मान नहीं कर रहा है. अफगानिस्तान के लोग डर में जी रहे हैं."इसाकजई ने कहा कि तालिबान ने कुछ इलाकों में घर की तलाशी शुरू कर दी है और अपनी टारगेट लिस्ट के लिए वो लोगों की तलाशी कर रहा है.ADVERTISEMENTमानवाधिकारों की रक्षा के लिए UN महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की अपीलसंयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव, एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है. UN प्रुमख ने कहा कि दुनिया देख रही है और हमें अफगानिस्तान के लोगों को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.UN प्रमुख ने कहा, "मैं सभी पार्टियों को मानवीय मदद देने की अपील करता हूं. मैं सभी देशों से अपील करता हूं कि वो शरणार्थियों को स्वीकार करें और डिपोर्टेशन से बचें."गुटेरेस ने कहा कि अफगानिस्तान में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक आवाज होनी चाहिए. उन्होंने UNSC और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एक साथ खड़े हो कर एक साथ काम करने का आग्रह किया और कहा कि अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकवादी खतरे को दबाने के लिए हर संभव कदम उठाएं और ये गारंटी दें कि बुनियादी मानवाधिकारों का सम्मान किया जाएगा.ADVERTISEMENTउन्होंने कहा, "मैं तालिबान और सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और सभी व्यक्तियों के अधिकारों और स्वतंत्रता का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने की अपील क...More Related News