अफगानिस्तान पर विदेश नीति में ‘पश्तून राष्ट्रवाद’ को शामिल करे भारत - भारत के पूर्व राजदूत
ABP News
किर्गिजिस्तान में भारत के पूर्व राजदूत फुनचोक शतोब्दन का कहना है कि भारत को अफगान विदेश नीति में ‘पश्तून राष्ट्रवाद’ के तत्व का समावेश करना चाहिए . ‘डूरंड रेखा’ से जुड़े आयाम को प्रमुखता देनी होगी.
नई दिल्लीः तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में संशय, भय, असुरक्षा और अफरातफरी की स्थिति है, जिसके चलते कई देश अपने राजनयिकों और नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने में जुटे हैं. इसके साथ ही तालिबान की वापसी को दुनिया, खास तौर पर दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़े बदलाव के घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है. अफगानिस्तान में बीते दो दशकों में किये गये विकास कार्यों और भारी निवेश के बीच भारत के लिए अब स्थिति अधिक मुश्किल होती दिख रही है . अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर पेश है किर्गिजिस्तान में भारत के पूर्व राजदूत एवं सामरिक मामलों के विशेषज्ञ फुनचोक शतोब्दन से कुछ सवाल और उनके जवाब.More Related News