
अफगानिस्तान पर बाइडेन से नाराज अमेरिका, जॉब-अप्रूवल रेटिंग पहली बार 50% के नीचे
The Quint
joe biden:अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन की क्षवि को गहरा धक्का लगा है तथा जॉब-अप्रूवल रेटिंग पहली बार 50% से नीचे गिर गई है, joe biden job ratings decline amid afghanistan withdrawal of america and covid surge
अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिका की वापसी के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) की इमेज को गहरा धक्का लगा है. अफगानिस्तान में तालिबान के कहर में अमेरिका की भूमिका और बढते कोविड-19 मामलों पर बाइडेन की आलोचना हो रही है. यही कारण है कि वयस्कों के बीच बाइडेन की जॉब-अप्रूवल रेटिंग पहली बार 50% से नीचे गिर गई है.NBC न्यूज के किए गए इस सर्वे में यह भी पाया गया है कि पिछले गर्मियों की तुलना में अब कम अमेरिकी कोरोनोवायरस और अर्थव्यवस्था से निपटने के लिए बाइडेन का समर्थन करते हैं, जबकि सिर्फ एक चौथाई ने अफगानिस्तान पर राष्ट्रपति के स्टैंड को अपनी स्वीकृति दी है.जॉब-अप्रूवल रेटिंग में गिरावटसर्वे के अनुसार 49% वयस्कों ने बाइडेन के जॉब परफॉर्मेंस को अपनी स्वीकृति दी जबकि 48% ने अस्वीकृत किया.राष्ट्रपति बाइडेन के लिए यह नकारात्मक संकेत है क्योंकि यह अप्रैल के एनबीसी न्यूज पोल से नीचे है. अप्रैल में 53% वयस्कों ने उनके जॉब परफॉर्मेंस को मंजूरी दी थी और 39% ने उसे अस्वीकृत कर दिया था.बाइडेन के लिए इस गिरावट के बावजूद, उनकी अप्रूवल रेटिंग पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूरे राष्ट्रपति कार्यकाल की तुलना में अधिक है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News