![अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्लू बुश ने 'गहरा दुख' जताया](https://i.ndtvimg.com/i/2017-10/george-w-bush-afp_650x400_61508466075.jpg)
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्लू बुश ने 'गहरा दुख' जताया
NDTV India
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश ने कहा कि वह गहरे दुख के साथ तालिबान के तेजी से अफगानिस्तान पर कब्जे को देख रहे हैं, उन्होंने वाशिंगटन से अफगानिस्तान से अमेरिकियों की वापसी में तेजी लाने का आग्रह किया है. अमेरिका पर 11 सितंबर, 2001 के हमलों में 2,977 लोग मारे गए थे. इसके बाद अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को तालिबान ने आश्रय दिया था. इसके बाद जार्ज डब्लू बुश ने तालिबान पर हमले का आदेश दिया था और अमेरिका ने अफगानिस्तान में तालिबान शासन का अंत कर दिया था.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश ने कहा कि वह "गहरे दुख के साथ" तालिबान के तेजी से अफगानिस्तान पर कब्जे को देख रहे हैं, उन्होंने वाशिंगटन से अफगानिस्तान से अमेरिकियों की वापसी में तेजी लाने का आग्रह किया है. अमेरिका पर 11 सितंबर, 2001 के हमलों में 2,977 लोग मारे गए थे. इसके बाद अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को तालिबान ने आश्रय दिया था. इसके बाद जार्ज डब्लू बुश ने तालिबान पर हमले का आदेश दिया था और अमेरिका ने अफगानिस्तान में तालिबान शासन का अंत कर दिया था.More Related News