अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा भारत के लिए चिंता का विषय नहीं है : पूर्व राजनयिक
NDTV India
तल्मीज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमा और लोगों की मुक्त आवाजाही के कारण चिंतित होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ही चरमपंथी तत्व हैं, जिनके अफगानिस्तान में अपने समकक्षों के साथ संबंध हैं.
एक पूर्व राजनयिक ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा (Taliban capture Afghanistan) भारत के लिए चिंता का विषय नहीं है. सऊदी अरब, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय राजदूत रह चुके तल्मीज अहमद ने कहा कि वर्तमान में अफगानिस्तान (Afghanistan) में भारत (India) की कोई भूमिका नहीं है और इस सुझाव को खारिज कर दिया कि भारत को तालिबान के साथ संपर्क (India contact with Taliban) बनाना चाहिए. उन्होंने कुछ लोगों के उन विचारों को ‘‘बिल्कुल व्यर्थ'' करार दिया कि अगर तालिबान अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लेता है तो भारत ‘‘खतरे में'' पड़ जाएगा.More Related News