अफगानिस्तान ने पाक से अपने राजदूत को वापस बुलाया, दो दिन पहले राजदूत की बेटी का हुआ था अपहरण
ABP News
16 जुलाई को पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्ला अलीखिल की बेटी का अपहरण हुआ था और बाद में रिहा कर दिया गया. रिहा करने से पहले राजदूत की बेटी को बुरी तरह से टॉर्चर किया गया था.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान ने अपने राजदूत को वापस बुलाया लिया है. अफगानिस्तान ने ये फैसला ऐसे समय में किया जब 16 जुलाई को पाकिस्तान में अफगान के राजदूत नजीबुल्ला अलीखिल की बेटी का अपहरण हुआ था. हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया लेकिन रिहा करने से पहले उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी. अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ के मुताबिक, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के सलाहकार वहीद उमर ने कहा कि राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान के राजनयिकों को इस्लामाबाद से वापस बुलाया है. वहीद उमर के मुताबिक, गनी ने कहा कि राजदूत की बेटी के अपहरणकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए और पाकिस्तान में अफगान राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.More Related News