अफगानिस्तान: तालिबान ने महिलाओं का हक छीना, कहा- ‘जो काम पुरुष नहीं कर सकते, वो काम करो’
ABP News
सरकारी मंत्रालयों में महिलाओं के लिए दरवाजा बंद कर दिया गया. इसी फरमान के विरोध में काबुल की सड़कों पर महिलाएं आंदोलन कर रही हैं. ताकि उन्हें अपना हक मिल सके.
काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबानी हुकूमत का एक महीना गुजर चुका है. तालिबान सरकार दुनिया को बार बार ये भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है कि उसके राज में महिलाओं को नौकरी-पढ़ाई जैसी तमाम सुविधाएं पुरुषों की तरह ही मिलेगी, लेकिन हकीकत ये है कि उसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है. तालिबानी सरकार ने एक महीने के अंदर महिलाओं की प्रगति पर काम करने के बजाय लगातार उनके दमन और शोषण वाले फैसले सुनाए हैं. जिस तालिबानी हुकूमत का डर वहां की औरतों को सता रहा था अब वो सब सच होना लगभग शुरू हो चुका है.
तालिबान की वादाखिलाफी-
More Related News