![अफगानिस्तान क्रिकेट में इस तरह घुसे तालिबानी, क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन बने Azizullah Fazli](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/22/904654-untitled.png)
अफगानिस्तान क्रिकेट में इस तरह घुसे तालिबानी, क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन बने Azizullah Fazli
Zee News
तालिबानियों ने अफगानिस्तान के पूरे देश पर कब्जा कर लिया है. अब अजिजुल्लाह फजली को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं.
काबुल: अफगानिस्तान के पूरे देश पर तालिबानियों ने कब्जा कर लिया है. सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान से आ रही फोटोज और वीडियो बेहद दर्दनाक हैं. वहां के हालात बेहद खराब हैं और अब तालिबान की नजरें अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड पर पड़ गई हैं. Former ACB Chairman has been re-appointed as ACB's acting Chairman. He will oversee ACB's leadership and course of action for the upcoming competitions. Islamic Emirates Taliban have arrived in Afghanistan Cricket Board headquarters in Kabul accompanying by former national cricketer too. अब अजिजुल्लाह फजली को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं. तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने तथा राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर जाने के बाद एसीबी में फजली की नियुक्ति बड़ा घटनाक्रम है. — Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) — M.ibrahim Momand (@IbrahimReporter)More Related News