
अफगानिस्तान के हालात से भारत में हज़ारों करोड़ का कारोबार संकट में, शिपमेंट फंसे, CTI ने जताई चिंता
NDTV India
तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के साथ ही भारत के अफगानिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्ते पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. व्यापारी संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन ने इसे लेकर चिंता जताई है.
भारत और अफगानिस्तान के बीच सदियों से व्यापारिक रिश्ते रहे हैं, लेकिन तालिबान के अफगानिस्तान (Afghanistan-Taliban Crisis) की सत्ता पर काबिज होने के साथ ही भारत के अफगानिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्ते पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. व्यापारिक संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष 2020-2021 में भारत और अफगानिस्तान के बीच लगभग 10,000 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था, भारत की तरफ से अगर निर्यात की बात करें तो 2020-21 में अफगानिस्तान को लगभग 6,000 करोड़ रुपए का निर्यात भारत ने किया था, जबकि लगभग 3,800 करोड़ रुपए के उत्पादों का आयात भारत में अफगानिस्तान से किया गया था.More Related News