अफगानिस्तान के लिए इमरजेंसी ऑनलाइन वीजा प्रक्रिया शुरू, भारत में प्रवेश के आवेदन पर तेजी से फैसला होगा
NDTV India
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, अफगानिस्तान में मौजूदा हालातों को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की गई है. इलेक्ट्रानिक वीजा की नई श्रेणी बनाई गई है, यह भारत में प्रवेश के वीजा आवेदनों का तेजी से निपटारा करेगा.
भारत ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के मौजूदा हालात को देखते हुए वीजा (Emergency online visa) प्रक्रिया को आसान बनाने का फैसला किया है. भारत ने आपात स्थिति में तुरंत वीजा देने के लिए ऑनलाइन आवेदन और निपटारे की नई श्रेणी बनाई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry Of Home Affairs) ने एक ट्वीट कर कहा, अफगानिस्तान में मौजूदा हालातों को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की गई है. इलेक्ट्रानिक वीजा की नई श्रेणी बनाई गई है, जिसे ई-इमजेंसी एक्स-मिस्क वीजा (“e-Emergency X-Misc Visa) नाम दिया गया है. यह भारत में प्रवेश के वीजा आवेदनों का तेजी से निपटारा करेगा. सरकार पहले ही कह चुकी है कि वो अफगानिस्तान से हिन्दुओं और सिखों की वापसी में मदद करेगी.More Related News