
अफगानिस्तान की नकदी और सोने के स्टॉक को नहीं छू पाएगा तालिबान : केंद्रीय बैंक प्रमुख
NDTV India
अफगानिस्तान (Afghanistan) के केंद्रीय बैंक (Central Bank) के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि कब्जे के बावजूद तालिबान (Taliban) के पास देश की अधिकांश नकदी और सोने के स्टाॅक तक पहुंच नहीं होगी.
अफगानिस्तान (Afghanistan) के केंद्रीय बैंक (Central Bank) के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि कब्जे के बावजूद तालिबान (Taliban) के पास देश की अधिकांश नकदी और सोने के स्टाॅक तक पहुंच नहीं होगी. द अफगानिस्तान बैंक (DAB) के गवर्नर अजमल अहमदी ने ट्विटर पर कहा कि बैंक के पास करीब 9 अरब डाॅलर का भंडार था, लेकिन इसका ज्यादातर हिस्सा विदेशी बैंकों में हैं, जो कि तालिबान की पहुंच से दूर है.More Related News