अफगानिस्तान की आधे से ज्यादा राजधानियों पर अब तालिबान का कब्जा, राष्ट्रपति गनी आज कर सकते हैं संबोधित
ABP News
तालिबान ने शुक्रवार को चार और प्रांतों की राजधानियों पर कब्जा करते हुए देश के समूचे दक्षिणी भाग पर अपना कब्जा कर लिया है. तालिबान अब धीरे-धीरे काबुल की तरफ बढ़ रहा है.
काबुल: तालिबान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान की 34 प्रांतों में से आधे से ज्यादा की राजधानियों पर नियंत्रण बना लिया है. दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहर (पश्चिम में हेरात और दक्षिण में कंधार) पर नियंत्रण के बाद तालिबान ने हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्करगाह पर कब्जा कर लिया है. तालिबान आतंकी अब काबुल से 50 किलोमीटर दूर है. उधर अफगानिस्तान की गंभीर स्थिति पर राष्ट्रपति अशरफ गनी आज संबोधित कर सकते हैं. वहीं एएफपी के सूत्रों के मुताबिक नाटो के राजदूत ने शुक्रवार को एक बैठक की. अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति ने कहा, आखिरी दम तक लड़ेंगे. उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति अशरफ गनी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा पर बैठक में दृढ़ विश्वास और संकल्प के साथ यह निर्णय लिया गया कि हम तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और हर तरह से राष्ट्रीय प्रतिरोध को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.More Related News