अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट के बाहर बम धमाके, अब तक 13 लोगों की मौत
The Quint
Kabul airport| मेरिका के सेक्रेट्री ऑप डिफेंस फॉर पब्लिक अफेयर्स के असिस्टेंट की तरफ से ये जानकारी दी गई है. US soldiers injured in Kabul blast
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट (Kabul airport) के बाहर दो बम धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि काबुल एयरपोर्ट के काफी नजदीक बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें कई लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कुछ अमेरिकी सैनिक भी घायल हुए हैं. अमेरिकी सैनिकों के घायल होने की खबरन्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि, इस सुसाइड बम अटैक में कुल 13 लोगों की मौत हुई है. जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा बताया है कि, इस धमाके में अमेरिका के तीन जवान घायल हो गए हैं. फिलहाल अमेरिकी सेना ने पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी है. अमेरिका की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि, काबुल एयरपोर्ट के ऐबी गेट पर ये बम धमाका हुआ. इसके अलावा इस धमाके को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी सूचना दी गई है. अफगानिस्तान के मसले पर सुरक्षा अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति बाइडेन की बैठक भी हुई है. बता दें कि अमेरिका अपने लोगों को लगातार अफगानिस्तान से निकालने की कोशिश कर रहा है. 31 अगस्त तक अमेरिका की सेना अफगानिस्तान को छोड़ देगी.ADVERTISEMENTहमले को लेकर अमेरिका ने पहले ही किया था अलर्टबता दें कि अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर भी तालिबान का पूरी तरह कब्जा हो सकता है. इसीलिए तमाम देश 31 अगस्त से पहले ही अपने नागरिकों को वापस लाना चाहते हैं. काबुल एयरपोर्ट पर हमले के इनपुट पहले से ही मिल चुके थे. इसीलिए अमेरिका ने अपने नागरिकों को एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी थी.वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि चेतावनी आईएस और संभावित वाहन बमों से जुड़े विशिष्ट खतरों से संबंधित थी. बयान के अनुसार, "अमेरिकी नागरिक जो ऐबी गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर हैं, उन्हें अब वो क्षेत्र तुरंत छोड़ देना चाहिए."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 26 Aug 2021, 7:47 PM IST...More Related News