![अफगानिस्तान-ईरान बॉर्डर पर आग से तबाह हुए 500 ऑयल टैंकर, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा ऐसा नजारा](https://c.ndtvimg.com/2021-02/egr6f94g_afghanistan-iran-border-oil-tankers-destroyed_625x300_18_February_21.jpg)
अफगानिस्तान-ईरान बॉर्डर पर आग से तबाह हुए 500 ऑयल टैंकर, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा ऐसा नजारा
NDTV India
अफगानिस्तान को ईरान के हेरात प्रांत से जोड़ने वाले बेहद अहम इस्लाम काला बॉर्डर पर 13 फरवरी को सैकड़ों ट्रकों को चपेट में ले चुकी आग की भीषणता हाई-रिसॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है.
अफगानिस्तान को ईरान ( Afghanistan-Iran Border) के हेरात प्रांत से जोड़ने वाले बेहद अहम इस्लाम काला बॉर्डर पर 13 फरवरी को सैकड़ों ट्रकों को चपेट में ले चुकी आग की भीषणता हाई-रिसॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है. समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, इस आग में कम से कम 60 लोग ज़ख्मी हुए हैं.More Related News