अफगनिस्तान में मुश्किलों से रोजाना जूझती हैं महिलाएं, जानें बीते 20 सालों में वहां कैसे रहे उनके हालात
ABP News
कभी फैशन और स्टाईल के लिए मशहूर अफगनिस्तान में इन दिनों लोग मुश्किलों से रोजाना जूझ रहे हैं खासकर महिलाएं. ऐसे में जानें बीते 20 सालों में वहां के हालात कैसे रहे हैं.
Afghanistan Before Taliban: अफगानिस्तान पर एक बार फिर तालिबानियों का कब्जा हो गया है. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक सामने आ रहे वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वहां के लोग डर के साए में जी रहे हैं. हर तरफ भय का माहौल व्याप्त है. सैंकड़ो अफगानी नागरिक अपने वतन छोड़कर दूसरे देश में शरण ले चुके हैं तो वहीं अभी भी वहां के कई लोग देश छोड़कर दूसरे देश में बस जाना चाहते हैं. विदेशी कामगार तो हर हाल में अफगानिस्तान छोड़कर वतन वापसी चाहते हैं. अफगानिस्तान के कई शहरों पर तालिबानियों के कब्जे के बाद ऐसा लग रहा है जैसे हर जगह अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब अफगानियों के लिए आजादी महज एक शब्द बनकर रह गया हो.More Related News