
अप्रैल 2023 से नए बीएस6 नियमों के लागू होते ही इन 5 सेडान की बिक्री होगी बंद
NDTV India
BS6 उत्सर्जन मानदंडों का दूसरा चरण 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा. अब कुछ ऐसी कारों को खरीदने का अच्छा समय है, जिन्हें आगे चलकर बंद कर दिया जाएगा. नए उत्सर्जन नियमों के लागू होने से पहले, खरीदने के लिए शीर्ष 5 सेडान की सूची यहां दी गई है.
भारत स्टेज 6 उत्सर्जन मानदंडों का दूसरा चरण 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि RDE मानदंडों या वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन मानदंडों के आने से यह और अधिक कठोर हो जाएगा, जिसका अर्थ है कि उत्सर्जन और ईंधन दक्षता में वृद्धि होगी और उत्सर्जन और माइलेज को वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में ज्यादा बेहतर दिखना होगा न कि प्रयोगशाला की स्थितियों के तहत इसको आंका जाएगा.
More Related News