
अप्रैल 2021 में भारत में लॉन्च की जाने वाली हैं 5 नई दो-पहिया, जानें इनके बारे में
NDTV India
ऐप्रिलिया भी SXR मैक्सी-स्कूटर लॉन्च करेगी, वहीं TVS भारत में एक और बदलाव के साथ 2021 अपाचे RR310 लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है.
अप्रैल के साथ इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत हुई है और इसी महीने कई नए दो-पहिया लॉन्च होने वाले हैं. यहां तक कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल अपनी मॉडर्न क्लासिक बोनेविल रेन्ज को नए रूप में पेश करने वाली है जिसमें लंबे समय से इंतज़ार करवा रही नई ट्राइडेंट 660 भी शामिल है. इसके बाद ऐप्रिलिया भी SXR मैक्सी-स्कूटर लॉन्च करेगी, वहीं TVS भारत में एक और बदलाव के साथ 2021 अपाचे RR310 लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है. सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया भी देश में 2021 हायाबूसा अप्रैल 2021 में ही लॉन्च करेगी. तो यहां आपको जानकारी देने के लिए कई दिलचस्प उत्पाद हैं.More Related News