
अप्रैल 2021 में बाज़ार में आएंगी यह 4 नई कारें
NDTV India
सीट्रॉएन C5 एयरक्रॉस से लेकर BMW 6 सीरीज GT फेसलिफ्ट, हम आपके लिए उन कारों की सूची लेकर आए हैं, जिन्हें अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जाना है.
2021 कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही समाप्त हो चुकी है. इस अवधि के दौरान, हमने भारतीय मोटर वाहन उद्योग में काफी हलचल देखी. और अब अप्रैल 2021 में भी कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं. सबसे पहले सीट्रॉएन C5 एयरक्रॉस एसयूवी है जो 7 अप्रैल को देश में लॉन्च होगी. कार निर्माता पहले से ही कार के लिए रु 50,000 की टोकन राशि के साथ बुकिंग स्वीकार कर रहा है. एसयूवी 175 बीएचपी और 400 एनएम वाले 2.0-लीटर डीज़ल इंजन के साथ आएगी.More Related News