अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, सही वक्त पर निपटा लें अकाउंट से जुड़ा हर काम, चूक गए तो होगी मुश्किल
Zee News
Bank holidays in April 2021: 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है. इनकम टैक्स, बचत और बैंकिंग से जुड़े कई कामों में बदलाव होंगे. अप्रैल में अगर आपका कोई बैंकिंग से जुड़ा जरूरी काम है तो आपको थोड़ा पहले से अलर्ट रहना होगा, क्योंकि अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.
नई दिल्ली: Bank holidays in April 2021: 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है. इनकम टैक्स, बचत और बैंकिंग से जुड़े कई कामों में बदलाव होंगे. अप्रैल में अगर आपका कोई बैंकिंग से जुड़ा जरूरी काम है तो आपको थोड़ा पहले से अलर्ट रहना होगा, क्योंकि अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही उन छुट्टियों के बारे में जान लें ताकि आपका कोई काम अटक न जाए. तो आइए आपको बताते हैं कि किस किस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. जैसा कि हमने बताया कि 1 अप्रैल को नए वित्त वर्ष की शुरुआत होती है, बैंकों में खाताबंदी (Closing of accounts) के कारण कामकाज नहीं होगा. जबकि बाकी सामान्य छुट्टियां हैं जिसमें 4 रविवार और 2 शनिवार शामिल हैं. आपको बता दें कि 31 मार्च को बैंक शाखाएं तो खुली रहेंगी लेकिन वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह से सिर्फ कर्मचारी रहेंगे, ग्राहकों के लिए बैंक बंद ही रहेगा.More Related News