अप्रैल में बरपा कोरोना का कहर : 18 दिनों में 26 लाख से ज्यादा केस, क्या अमेरिकी रिकॉर्ड भी टूटेगा?
NDTV India
Coronavirus India new Cases :भारत में रविवार को 2 लाख 61 हजार 500 से ज्यादा नए मरीज मिलने के साथ देश में कोरोना के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए. हर कोई चिंता में है कि आखिर कोरोना का ऊंचा होता ग्राफ कहां रुकेगा.
Coronavirus Cases India Updates: भारत में रविवार 18 अप्रैल को 2 लाख 61 हजार 500 से ज्यादा नए मरीज मिलने के साथ देश में कोरोना के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए. अब हर कोई चिंता में है कि आखिर कोरोना का यह ऊंचा होता ग्राफ कहां रुकेगा.दुनिया भर में किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले (Covid Cases India) मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका (USA) का है. अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, अमेरिका में 8 जनवरी को 3 लाख 15 हजार से ज्यादा केस मिले थे. भारत में रविवार 18 अप्रैल 2021 को रिकॉर्ड 2.60 लाख से ज्यादा मामले मिलने के साथ जिस तरह रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उससे आशंका है कि अमेरिकी आंकड़ा भी पीछे छूट सकता है. भारत में शनिवार को 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई थी.More Related News