अप्रैल के मुकाबले मई में बहुत धीमी रही वैक्सीनेशन की रफ्तार, जानिए आंकड़ों की जुबानी
ABP News
देश में मई में अप्रैल के मुकाबले वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी रही. देश में जहां अप्रैल में डेली औसतन 29.95 लाख वैक्सीन डोज दी गई, वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा घटकर प्रतिदिन 18.44 लाख डोज हो गया.
नई दिल्लीः देश में वैक्सीनेशन अभियान के फेज -3 के तहत 1 मई से 18-45 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया गया. लेकिन वैक्सीन की बढ़ती मांग के अनुसार लोगों को नहीं लग पा रही है. इसके परिणामस्परूप मई में टीकाकरण की रफ्तार अप्रैल के मुकाबले कम हो गई. अप्रैल में देश में डेली औसतन 29.95 लाख वैक्सीन डोज दी गई. अप्रैल में यह आंकड़ा कम होकर प्रतिदिन 18.44 लाख डोज हो गया है. वहीं अप्रैल माह में कुल 8.98 करोड़ डोज दी गई जबकि मई माह में 20 मई तक 3.69 करोड़ वैक्सीन डोज ही दी गई.More Related News