![अप्रैल के अंत तक भारत आ जाएंगी रूस की कोविड वैक्सीन Sputnik-V की लिमिटेड डोज](https://c.ndtvimg.com/2021-04/8tsi6kqo_sputnik-v_625x300_13_April_21.jpg)
अप्रैल के अंत तक भारत आ जाएंगी रूस की कोविड वैक्सीन Sputnik-V की लिमिटेड डोज
NDTV India
रूस की इस वैक्सीन को पांच फार्मा कंपनियां तैयार करेंगी और एक साल में कुल 850 मिलियन डोज बनाए जाएंगे. फिलहाल अप्रैल के अंत तक वैक्सीन की लिमिटेड डोज़ उपलब्ध हो जाएंगी.
रूस की कोविड वैक्सीन Sputnik-V के इमरजेंसी इस्तेमाल को भारत में मंजूरी मिल गई है. ऐसे में भारत के पास कोरोना के खिलाफ तीन वैक्सीन उपलब्ध हो गई हैं. देश में इस वैक्सीन को पांच फार्मा कंपनियां तैयार करेंगी और एक साल में कुल 850 मिलियन डोज बनाए जाएंगे. फिलहाल वर्तमान में अप्रैल के अंत तक वैक्सीन की लिमिटेड डोज़ उपलब्ध हो जाएंगी.More Related News