
अपोलो टायर्स बढ़ती लागत के चलते कीमतों में करेगी 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी
NDTV India
अपोलो टायर्स वर्तमान में मांग की गति में लगातार सुधार देख रही है. खासतौर पर ट्रक टायरों की मांग में सुधार के संकेत दिख रहे हैं.
अपोलो टायर्स चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घरेलू बाजार की कीमतों में 3 से 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक अगर कमोडिटी दरें ऊंची बनी रहीं तो चौथी तिमाही में भी कीमतों में और बढ़ोतरी की जा सकती है. वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा के दौरान मीडिया से बात करते हुए, अपोलो टायर्स के एमडी नीरज कंवर ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तक टायर की कीमतों में औसतन लगभग 9 प्रतिशत की वृद्धि की है. उन्होंने कहा, "हम अक्टूबर और नवंबर के महीनों में अपने विभिन्न सेगमेंट्स में 3 से 5 प्रतिशत तक, कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.”
More Related News