अपोलो टायर्स ने ख़ास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए टायर पेश किए
NDTV India
अपोलो एम्पीयरियन टायरों की नई रेंज को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) द्वारा 5-स्टार रेटिंग मिली है, जो भारत में बेचे जाने वाले सभी वाहनों के लिए एक नया मानदंड है.
अपोलो टायर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों, इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए खास अपोलो एम्पीयरियन और अपोलो डब्ल्यूएवी टायर बाज़ार में पेश किए हैं. टायरों की नई रेंज को कम रोलिंग प्रतिरोध के साथ डिजाइन किया गया है, जो लगभग 30 प्रतिशत है, जिसकी वजह से वाहनों की बैटरी की रेंज बढ़ जाती है. इसके अलावा, ईवी टायरों की नई रेंज तेज़ एक्लेलेरेशन को संभालने के लिए ट्रेड, प्लाई और साइडवॉल पर बढ़ी हुई भार वहन क्षमता से लैस है.
More Related News