अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल में मिली 9 साल की बच्ची की लाश, परिजनों को करंट लगने से मौत की आशंका
AajTak
बेंगलुरू के एक अपार्टमेंट के स्वीमिंग पूल में नौ साल की एक बच्ची की लाश मिली है. हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि बच्ची की मौत किस वजह से हुई है. घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि अव्यवस्था के चलते नाबालिग की मौत हुई है.
बेंगलुरू के एक अपार्टमेंट के स्वीमिंग पूल में नौ साल की एक बच्ची की लाश मिली है. हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि बच्ची की मौत किस वजह से हुई है. परिजनों का आरोप है कि करंट लगने की वजह से बच्ची की मौत हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है.
मामला वर्थुर-गुंजुर रोड के पास प्रेस्टीज लेकसाइड हैबिटेट अपार्टमेंट का है. बच्ची की पहचान निजी कंपनी के कर्मचारी राजेश की बेटी मनसा के रूप में हुई है. वह चौथी कक्षा में पढ़ती थी. वह अपार्टमेंट के टावर 17 में रहती थी.
डॉक्टरों ने मृत लाया हुआ किया घोषित
घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है. बच्ची को पास के सहस्र अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया. दर्ज शिकायत के मुताबिक, घटना के वक्त बच्ची अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी.
परिजनों को आशंका, करंट लगने से हुई बच्ची की मौत
इसके बाद उसकी लाश अपार्टमेंट के स्वीमिंग पूल से मिली है. माता-पिता को संदेह है कि बच्ची की मौत का कारण बिजली का झटका है. इस बीच, अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि अव्यवस्था के चलते नाबालिग की मौत हुई है. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.