अपात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में एक्शन, देखें गुजरात बुलेटिन
AajTak
ख्याति अस्पताल की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो 15 मिनट के अंदर आयुष्मान कार्ड बना दिया करता था. जो लोग इस योजना के पात्र नहीं थे उनके भी आयुष्मान कार्ड बना दिए गए थे. देखें गुजरात बुलेटिन.
सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून कभी-कभी बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देता है. सूरत के सचिन रेलवे स्टेशन पर रील बना रहे चार युवकों को इस बात का तब अहसास हुआ, जब उनका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार होने के बाद युवकों ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा कि साहब, गलती हो गई... अब दोबारा ऐसा नहीं करेंगे.
R Ashwin Retires: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के पांचवें दिन बेहद इमोशनल अंदाज में रिटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने रिटायरमेंट से पहले विराट कोहली को गले लगाया, हेड कोच गौतम गंभीर से बात की, फिर रोहित संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर को विराम देने का ऐलान किया.
मेरठ के एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है जो इवेंट्स के नाम पर मुंबई से फिल्मी सितारों को बुलाकर उनको अगवा कर लेता, उनसे पैसे लेकर उन्हें छोड़ देता था. कई फिल्मी सितारे इनके चंगुल से निकलने के बावजूद खामोश रहे. इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान को अगवा किया. देखें वारदात.
बिहार में देवेंद्र प्रसाद यादव बड़े समाजवादी नेता माने जाते हैं और मिथिलांचल इलाके में अच्छी खासी पकड़ है. देवेंद्र 1989 से 1998 तक और 1999 से 2009 तक झंझारपुर से सांसद रहे हैं. वहीं, मोनाजिर हसन 2009 में बेगूसराय से सांसद का चुनाव जीते. वे चार बार मुंगेर से विधायक रहे. हसन ने कहा कि वो जनसुराज में बने रहेंगे, लेकिन कोर कमेटी से इस्तीफा दे रहे हैं.