अपहरण के दो दिनों बाद भी मुखिया प्रत्याशी के भाई का नहीं मिला सुराग, नाराज लोगों ने जमकर किया हंगामा
ABP News
प्रदर्शन व सड़क जाम किए जाने की सूचना पर हथुआ एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ नरेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन अधिकारियों के पहुंचने पर परिजन डीएम-एसपी को बुलाने की मांग करने लगे.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार को मतदान से पहले मुखिया प्रत्याशी के भाई का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. लेकिन घटना के दो दिनों बाद मुखिया प्रत्याशी के भाई का पता नहीं चल पाया है. इस बात से नाराज लोग सोमवार को सड़क पर उतर आए. सुबह लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतरे लोगों ने कटेया थाने के जीतन मोड़ के पास जमुनहां-मीरगंज सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर धरना पर बैठे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, सूचना मिलने पर कटेया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने करीब सात घंटे तक सड़क जाम कर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग की.
प्रदर्शन की वजह से लगा लंबा जाम