
अपराधियों ने मिनटों में लूट लिए लाखों रुपये और दो किलो सोना, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
ABP News
Crime in Bihar: असिस्टेंट ब्रांच हेड मंजीत कुमार ने बताया कि पहले चार अपराधी ग्राहक बनकर अंदर और गोल्ड लोन का प्लान पूछने लगे. इसी बीच पिस्टल दिखा कर पहले उन्होंने कैश लूटा और फिर सोना लूटकर भाग गए.
गया: बिहार के गया जिले में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदन मार्केट स्थित मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड के आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन कार्यालय में मंगलवार की शाम चार अपराधी ग्राहक बन कर आए और मिनटों में दो किलो सोना और तीन लाख 30 हजार रुपये की लूटकर फरार हो गए. लूटपाट की ये वारदात कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चार अपराधियों ने घटना को दिया अंजामसीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि शाम चार बजकर 44 मिनट पर एक बाइक पर सवार दो अपराधी आते हैं, जो फोन पर बात करते हुए अंदर जाते हैं. उसके बाद दूसरे बाइक से दो और अपराधी पहुंचते हैं और वो भी अंदर जाते हैं. कुल चार अपराधी 15 मिनट के अंदर 3 लाख 30 हजार रुपये नकद और दो किलो सोना की लूट करते हैं और फिर आराम से निकल कर भाग जाते हैं.More Related News