अपने Saving बैंक अकाउंट को Jan Dhan खाते में कैसे बदलें, जानें- सभी सवालों के जवाब
Zee News
सेविंग बैंक अकाउंट को बिना कोई झंझट आसानी से जन धन खात में कन्वर्ट कराया जा सकता है. इसके लिए बस आपको बैंक जाकर एक फॉर्म भरना होगा, जिसके अप्रूव होते ही अपना अकाउंट कन्वर्ट हो जाएगा.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते देश एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में बहुत से लोग जीरों बैलेंस वाला जन-धन खाता खुलवाने के लिए बैंकों में जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस बार भी केंद्र सरकार इन खातों में 500-500 रुपये राहत के तौर पर डाल सकती है. अगर आप अभी तक जनधन अकाउंट (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) से नहीं जुड़े हैं या आपके पास कोई पहले से ही बैंक में सामान्य सेविंग अकाउंट है, तो आप इसे जनधन अकाउंट में बदलवा सकते हैं. इसका प्रोसेस बेहद आसान है. इसके लिए आपको क्या करना होगा, इसके फायदे क्या हैं, आइए जानते हैं...More Related News